Hardik Pandya ने चुनी ऑल टाइम IPL XI, Rohit Sharma को नहीं बनाया कप्तान | वनइंडिया हिंदी

2020-06-03 1

Hardik made heads turn when he named his all-time IPL XI. The list included some of the big names from the T20 format. Hardik, who plays for Rohit-led MI since his introduction to the IPL, went for the former Indian skipper, Dhoni. It must have been a tough call for the swashbuckling all-rounder, given Rohit is IPL's most successful skipper with 4 titles to his name.

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अधर में है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से इस टी20 लीग को अगले आदेश तक बीसीसीआइ ने स्थगित कर दिया है। ऐसे में ये लीग कब से शुरू होगी, कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम के दमदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑल टाइम आइपीएल इलेवन का चुनाव किया है, हार्दिक ने इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को नहीं सौंपी है, जो कि आइपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं।

#HardikPandya #RohitSharma #MSDhoni